सिविल 20 का लोगो जारी हो गया है, इसकी टैगलाइन ‘यू आर द लाइट’ रखी गई है. सिविल20, G-20 का एक इंगेजमेंट ग्रुप है, जो सिविल सोसाइटी संगठनों और विकास से जुड़े मुद्दों को उठाता है.
‘यू आर द लाइट’ की टैगलाइन के साथ सिविल 20 का लोगो जारी हो गया है. सिविल20, G-20 का एक इंगेजमेंट ग्रुप है, जो सिविल सोसाइटी संगठनों और विकास से जुड़े मुद्दों को उठाता है. अगले कुछ महीनों तक भारत में इस पर अलग-अलग स्थानों पर चर्चा, सेमिनार आयोजित होंगे.
अंत में एक शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. इस समिट में नागरिकों संगठनों की स्थिति और विकास के मुद्दों पर नीतिपत्र जारी किया जाएगा.
क्या दर्शाता है सिविल-20 का लोगो?
भारत और जी 20 के सभी देशों के नागरिक संगठन भारत में सिविल 20 सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे. सिविल-20 का लोगो एक प्रकाश पुंज को प्रतिबिबित करता है, जिसका आशय है कि समाज अपनी स्वायत्त शक्ति से चलता है और अपना रास्ता खुद बनाता है.
आज दुनिया को जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में नागरिक समाज और सामाजिक संगठाओं को अपने पर विश्वास रखकर आगे बढ़ना होगा. बता दें कि सिविल-20 इंडिया 2023 चेयरपर्सन माता अमृतानंदमयी देवी हैं.
भारत करेगा G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता
बताते चलें कि 1 दिसंबर से भारत ने G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. अब G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जाएगा. इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
Source: https://www.aajtak.in/india/news/story/civil-20-logo-released-tagline-kept-you-are-the-light-ntc-1598015-2022-12-19?utm_source=rssfeed#